NewsRecruitment

RRB JE Exam Centre List 2024 | RRB JE Bharti 2024 पढ़ें पूरी खबर!

RRB JE Exam 2024: भारतीय रेलवे भारती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं। जेई के अलावा यहां एएलपी, आरपीएफ एसआई और अन्य की परीक्षा तिथियों भी बोर्ड ने जारी कर दी है. रेलवे द्वारा इस भर्ती परीक्षा के ज़रिये कुल 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक़ RRB JE CBT-1 पेपर 6 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

यहाँ हम परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने तथा परीक्षा जोन वाइज परीक्षा केंद्र की जानकारी शेयर कर रहे है, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

RRB Exam Date complete schedule for ALP, RPF SI, Technician

पोस्ट नामपरीक्षा तिथिएडमिट कार्ड तिथिएग्जाम सिटी स्लिप तिथि
आरआरबी एएलपी25 नवंबर से 29 नवंबर22 नवंबर15 नवंबर
आरपीएफ एसआई (सब-इंस्पेक्टर)2 से 5 दिसंबर29 नवंबर22 नवंबर
आरआरबी टेक्नीशियन16 से 26 दिसंबर13 दिसंबर6 दिसंबर
आरआरबी जेई और अन्य6 से 13 दिसंबर3 दिसंबर26 नवंबर

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड ?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा की जा रही इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किए जाएँगे, हालाकि अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए परीक्षा से 10 दिन पूर्व EXAM CITY SLIP जारी की जाएगी, जिसमे परीक्षा शहर, परीक्षा तारीख़ तथा शिफ्ट की जानकारी होगी। जबकि परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगें, जिसे अभ्यर्थी अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे।

RRB JE परीक्षा केंद्र सूची – जोन वाइज (Zone-Wise Exam Centre List)

Zoneराज्यपरीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची
अहमदाबाद ज़ोनगुजरातअहमदाबाद, आनंद, भरूच, भावनगर, भुज, दादरा, गांधीनगर, गोधरा, हिम्मतनगर, जामनगर, जूनागढ़, मेहसाणा, नडियाद, नवसारी, राजकोट, सिलवासा, सूरत, सुरेन्द्रनगर, वडोदरा, वलसाड, वापी
अजमेर ज़ोनराजस्थानआबू रोड, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, पाली मारवाड़, सीकर, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर
इलाहाबाद ज़ोनउत्तर प्रदेशआगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अमरोहा, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, फैजाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, कौशांबी, लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, वाराणसी
बेंगलुरु ज़ोनकर्नाटकबागलकोट, बेलगाम, बेल्लारी, बीजापुर, चिकबल्लापुर, चिकमंगलूर, दावणगेरे, धारवाड़, गडग, गुलबर्गा, हसन, हुबली, कोलार, मंगलौर, मैसूर, पुत्तूर, शिमोगा, सुरथकल, तुमकुर, उडुपी, उत्तर कन्नड़
भोपाल ज़ोनमध्य प्रदेशभोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उज्जैन
भुवनेश्वर ज़ोनओडिशाअंगुल, बालासोर, बरगढ़, भुवनेश्वर, बारीपदा, ढेंकनाल, जयपुर, झारसुगुड़ा, खुर्दा, रायगड़ा, राउरकेला, संबलपुर, बेरहामपुर, गंजम, कटक
बिलासपुर ज़ोनछत्तीसगढ़बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, नागपुर, रायपुर
चंडीगढ़ ज़ोनचंडीगढ़चंडीगढ़
चेन्नई ज़ोनतमिलनाडुचेन्नई, कोयंबटूर, कुड्डालोर, कन्याकुमारी, कृष्णागिरी, मदुरै, नामक्कल, सलेम, तंजावुर, तूतीकोरिन, तिरुचिरापल्ली, तिरुवन्नामलई, वेल्लोर, विल्लुपुरम, विरुधुनगर
गुवाहाटी ज़ोनअसमडिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, कोकराझार, सिलचर, तेजपुर
जम्मू एवं कश्मीरजम्मू और कश्मीरअनंतनाग, अवंतीपोरा, बारामुला, जम्मू, कठुआ, पुलवामा, सांबा, श्रीनगर, उधमपुर
कोलकाता ज़ोनपश्चिम बंगालकोलकाता, ग्रेटर कोलकाता
मुंबई ज़ोनमहाराष्ट्रअहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरोली, गोंदिया, जलगांव, लातूर, मडगाँव, मुंबई, नागपुर, नंदुरबार, नाशिक, नवी मुंबई, पुणे, रत्नागिरी, सांगली, सतारा, सोलापुर, सिंधुदुर्ग, ठाणे, यवतमाल, वर्धा, वाशिम
पटना ज़ोनबिहारपटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान
रांची ज़ोनझारखंडबोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची
सिकंदराबाद ज़ोनतेलंगानाहैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, कोदाद, महबूबनगर, नलगोंडा, निजामाबाद, रंगा रेड्डी, सिकंदराबाद, सिद्दीपेट, वारंगल
तिरुवनंतपुरम ज़ोनकेरलअलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, कन्नूर, कासरगोड, कोल्लम, कोट्टायम, कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम

Dhruv

ध्रुव हमारी टीम के सबसे उत्साही लेखकों में से एक हैं। दो साल के अनुभव के साथ, वे हिंदी में नवीनतम समाचार, सरकारी नौकरी की अपडेट्स और परीक्षा की जानकारी आप तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुँचाते हैं। हिंदी भाषा में उनकी पकड़ हमारे पाठकों को उनके करीब लाती… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button