News

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली स्कूल लेक्चरर भर्ती

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक स्कूल लेक्चरर के कुल 2202 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह भारतीहिंदी इंग्लिश पंजाबी उर्दू इतिहास सहित 24 विषयों के लिए की जाएगी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस आदि इस आर्टिकल में दी गई है।  

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Overview:

OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name of PostSchool Lecturer (1st Grade Teacher)
Number of Vacancies2202+
Application Start Date5 November 2024
Application ModeOnline
CategoryRPSC Job

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Detail:

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को विषय के आनुसार पोस्ट संख्या इस प्रकार दी गई है।

S.NoSubjectNumber of Vacancies
1Hindi350
2English325
3Sanskrit64
4Rajasthani7
5Punjabi11
6Urdu26
7History90
8Political Science225
9Geography210
10Economics35
11Sociology16
12Home Science16
13Chemistry36
14Physics147
15Mathematics153
16Biology67
17Art35
18Commerce340
19Music6
20Physical Education37
21Coach (Wrestling)1
22Coach (Kho-Kho)1
23Coach (Hockey)1
24Coach (Football)3
Total2202

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Important Date:

EventDate
Notification Date25 October 2024
Application Start Date05 November 2024
Last Date04 December 2024

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Eligibility Criteria:

आरपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस प्रकार पात्रता को पूरा करना होगा।

Education Qualification:

  • क्रम संख्या 1 से 11 और 13 से 15: प्रासंगिक विषय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा, और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।
  • क्रम संख्या 12: गृह विज्ञान में यूजीसी/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर, और शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।
  • क्रम संख्या 16: जूलॉजी/बॉटनी/माइक्रो-बायोलॉजी/बायो-टेक्नोलॉजी/लाइफ साइंस/बायो साइंस में स्नातकोत्तर और शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा। स्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी का अध्ययन आवश्यक।
  • क्रम संख्या 17: (i) वाणिज्य में स्नातकोत्तर, (ii) शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।
  • क्रम संख्या 18: ड्राइंग में स्नातकोत्तर या कला में चार/पांच वर्ष का डिप्लोमा।
  • क्रम संख्या 19: संगीत में स्नातकोत्तर या समकक्ष योग्यता।
  • क्रम संख्या 20: स्नातक और शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर/एम.पी.एड. (2 वर्ष की अवधि)।
  • क्रम संख्या 21 से 24: स्नातक, शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा, और एनआईएस का प्रमाणपत्र। देवनागरी हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान अनिवार्य।

Age Limit:  

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जब की अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी। 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Application Fee:

उम्मीदवार द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क इस प्रकार दी गई है।

CategoryApplication Fee
General, EWS, OBCRs. 600/-
SC, ST, PWDRs. 400/-

How To Apply:

आरपीएससी लेक्चरर 2024 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

1. राजस्थान सरकारी जॉब पोर्टल पर जाएं और ‘Click Here’ पर क्लिक करें।

2. जॉब्स लिस्ट में “First Grade Teacher 2024 (RPSC)” के सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।

3. एसएसओ पोर्टल पर एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

4. 1st Grade Teacher 2024 के सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक करें और ‘First Grade Teacher’ विकल्प चुनें।

5. वन टाइम रजिस्ट्रेशन अपडेटेड होने पर ‘PROCEED’ पर क्लिक करें।

6. फॉर्म में सभी जानकारी भरें और ‘Next’ पर जाएं।

7. दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

8. यदि ओटीआर पहले ही पूरा है तो शुल्क न दें; अन्यथा, श्रेणी अनुसार भुगतान करें।

9. जानकारी चेक करें, फिर ‘Submit & Save’ पर क्लिक करें।

10. फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें:

Sourabh

सौरभ शुक्ला एक अनुभवी लेखक हैं, जिन्हें शिक्षा से जुड़े विषयों पर लेखन में 3 वर्षों का अनुभव है। वह CareerSafar.com के वरिष्ठ लेखक हैं, जहां वह प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों, करियर गाइडेंस और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर शोधपूर्ण और जानकारीपूर्ण लेख प्रस्तुत करते हैं। सौरभ की लेखन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button