Current Affairs
Current Affairs Quiz 22 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स MCQs
करंट अफेयर्स के ज्ञान को बढ़ाने के लिए सही और सटीक जानकारी का होना आवश्यक है। यह MCQ सेट 22 अक्टूबर 2024 के ताजा करंट अफेयर्स पर आधारित है, जिसमें हाल के महत्वपूर्ण घटनाक्रम, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख नियुक्तियां, खेल जगत की उपलब्धियां और महत्वपूर्ण दिवसों की जानकारी शामिल है। इन सवालों के जरिए आप अपने जनरल नॉलेज को परख सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बना सकते हैं। आइए, देखते हैं कि आप इन करंट अफेयर्स प्रश्नों का सही उत्तर दे पाते हैं या नहीं।
- विश्व आयोडीन अल्पता दिवस कब मनाया गया?
a) 20 अक्टूबर
b) 21 अक्टूबर
c) 22 अक्टूबर
d) 23 अक्टूबर
उत्तर: b) 21 अक्टूबर - भारत और सिंगापुर की वायु सेना के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास कहां शुरू हुआ?
a) चेन्नई
b) नई दिल्ली
c) कलाई कुंडा एयरफोर्स स्टेशन, पश्चिम बंगाल
d) गोवा
उत्तर: c) कलाई कुंडा एयरफोर्स स्टेशन, पश्चिम बंगाल - पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया?
a) 19 अक्टूबर
b) 20 अक्टूबर
c) 21 अक्टूबर
d) 22 अक्टूबर
उत्तर: c) 21 अक्टूबर - आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत का कौन सा स्थान रहा?
a) 82
b) 84
c) 87
d) 89
उत्तर: b) 84 - नसीम अल बहार संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित हुआ?
a) ओमान
b) सऊदी अरब
c) कतर
d) बहरीन
उत्तर: a) ओमान - हाल ही में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) अनुराग जैन
b) अभ्युदय जिंदल
c) विक्रम देव दत्त
d) संजीव कुमार
उत्तर: b) अभ्युदय जिंदल - कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में कितनी गेंदों में 300 विकेट पूरे किए?
a) 14,000
b) 12,000
c) 10,000
d) 11,000
उत्तर: d) 11,000 (इस सवाल का उत्तर वीडियो से संबंधित सही जानकारी की कमी के कारण यहां नहीं दिया जा सकता।) - दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप में कौन सा पदक जीता?
a) स्वर्ण
b) रजत
c) कांस्य
d) कोई पदक नहीं
उत्तर: b) रजत - आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 किस टीम ने जीता?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) इंग्लैंड
c) न्यूजीलैंड
d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: c) न्यूजीलैंड - हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मिशन वसुंधरा 3.0 लॉन्च किया?
a) बिहार
b) पश्चिम बंगाल
c) असम
d) कर्नाटक
उत्तर: c) असम - भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने कहां स्वावलंबन शक्ति अभ्यास आयोजित किया?
a) जयपुर
b) झांसी
c) लखनऊ
d) कानपुर
उत्तर: b) झांसी - भूटान के प्रधानमंत्री ने हाल ही में किस शहर की यात्रा की?
a) मुंबई
b) चेन्नई
c) कोलकाता
d) नई दिल्ली
उत्तर: d) नई दिल्ली - हाल ही में किसने ‘माउंटेन मैमल्स ऑफ द वर्ल्ड’ पुस्तक लिखी है?
a) अरुंधति रॉय
b) एम के रणजीत सिंह
c) कुलदीप गुप्ता
d) विक्रम देव दत्त
उत्तर: b) एम के रणजीत सिंह - विक्रम देव दत्त को किस मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया?
a) गृह मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) कोयला मंत्रालय
d) पर्यावरण मंत्रालय
उत्तर: c) कोयला मंत्रालय - हाल ही में किसे भारतीय तटरक्षक बल का प्रमुख नियुक्त किया गया?
a) एस परमेश
b) विक्रम देव दत्त
c) अनुराग जैन
d) अभ्युदय जिंदल
उत्तर: a) एस परमेश