Current Affairs Quiz 23 Oct 2024 | करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर
इस आर्टिकल में हम 24 अक्टूबर 2024 के करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर लेकर आए हैं। ये सवाल आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, बैंकिंग, और अन्य परीक्षाओं में आपकी मदद करेंगे। नीचे दिए गए 15 MCQs से अपनी तैयारी को और मजबूत करें।
1. हाल ही में ‘मूल दिवस’ कब मनाया गया?
- A) 20 अक्टूबर
- B) 23 अक्टूबर
- C) 24 अक्टूबर
- D) 25 अक्टूबर
Answer: B) 23 अक्टूबर
2. ‘एवोगadro संख्या’ के सम्मान में किस दिन ‘मूल दिवस’ मनाया जाता है?
- A) 1 अक्टूबर
- B) 16 अक्टूबर
- C) 23 अक्टूबर
- D) 30 अक्टूबर
Answer: C) 23 अक्टूबर
3. हाल ही में किस देश ने ‘ब्रिक्स अनाज विनिमय प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया है?
- A) भारत
- B) चीन
- C) रूस
- D) ब्राजील
Answer: C) रूस
4. हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने ‘करतारपुर कॉरिडोर’ को कब तक बढ़ाया है?
- A) 2026
- B) 2027
- C) 2028
- D) 2029
Answer: D) 2029
5. IMF ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
- A) 5%
- B) 6%
- C) 7%
- D) 8%
Answer: C) 7%
6. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ‘जैव विविधता सम्मेलन’ (COP16) कहां शुरू हुआ है?
- A) चीन
- B) कोलंबिया
- C) फ्रांस
- D) जर्मनी
Answer: B) कोलंबिया
7. भारत की चौथी परमाणु पनडुब्बी ‘A4’ का जलावतरण कहां किया गया?
- A) मुंबई
- B) विशाखापत्तनम
- C) कोलकाता
- D) चेन्नई
Answer: B) विशाखापत्तनम
8. 2024 के ‘गोल्फ महिला इंडिया ओपन’ की मेजबानी कौन करेगा?
- A) दिल्ली
- B) गुरुग्राम
- C) बेंगलुरु
- D) पुणे
Answer: B) गुरुग्राम
9. हाल ही में पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस कौन बने हैं?
- A) जस्टिस याया अफरीदी
- B) जस्टिस गुलजार अहमद
- C) जस्टिस साकिब निसार
- D) जस्टिस मियां साकिब
Answer: A) जस्टिस याया अफरीदी
10. हाल ही में ‘चक्रवात तूफान दाना’ किस राज्य से टकराने की उम्मीद है?
- A) आंध्र प्रदेश
- B) तमिलनाडु
- C) उड़ीसा
- D) पश्चिम बंगाल
Answer: C) उड़ीसा
11. हाल ही में ‘राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप’ किसने जीती?
- A) महाराष्ट्र
- B) गुजरात
- C) कर्नाटक
- D) पंजाब
Answer: C) कर्नाटक
12. हाल ही में ‘प्रवासी परिचय 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किस देश में भारतीय दूतावास में किया गया?
- A) यूएई
- B) सऊदी अरब
- C) कतर
- D) बहरीन
Answer: B) सऊदी अरब
13. हाल ही में किस देश को ADB का 69वां सदस्य बनाया गया है?
- A) सिंगापुर
- B) इजराइल
- C) वियतनाम
- D) थाईलैंड
Answer: B) इजराइल
14. हाल ही में वियतनाम का राष्ट्रपति किसे चुना गया है?
- A) गुस्ताव पेट्रो
- B) लुओंग कुओंग
- C) शहबाज शरीफ
- D) किम जोंग उन
Answer: B) लुओंग कुओंग
15. HSBC बैंक की पहली महिला CFO कौन बनी हैं?
- A) किरण मजूमदार
- B) अंजलि बंसल
- C) पम कौर
- D) नंदिनी पीरिस
Answer: C) पम कौर
ये भी पढ़ें:-